youth beaten to death: Delhi Crime: आदर्श नगर में खूनी झड़प में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में छापेमारी – man beaten to death in delhi aadarsh nagar area
विशेष संवाददाता, आदर्श नगरः आदर्श नगर इलाके में आधी रात को ऋतिक नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है, हत्या के पीछे आपसी विवाद है। हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कई टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। बुधवार को शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को दिया। आगे की जांच जारी है।
डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, मंगलवार/बुधवार की रात डेढ़ बजे आदर्श नगर थाने की पुलिस को खूनी झड़प की कॉल मिली। पुलिस कॉलर की बताई लोकेशन मील वाला पार्क, आजादपुर रेलवे लाइन पहुंची। जहां एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा था।
Delhi Crime: 5 लोगों ने पीट-पीटकर बेरहमी से की हत्या, पुलिस का दावा- मकान मालिक, उसके बेटे और बाकी लोगों ने की वारदात उसके शरीर के पास खून बिखरा पड़ा था। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल की छानबीन और लोगों से पूछताछ में मालूम चला कि 4-5 लोगों ने युवक की पिटाई की थी। उसके बाद वे भाग गए। इस मामले में आदर्श नगर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान करने की कोशिश की। कुछ ही देर में उसके परिजनों आकर युवक को पहचान लिया।
Tiff Over Smoking: निहंगों ने डिलिवरी बॉय को कृपाण से मार डाला: ‘वह 15 मिनट तक खून से लथपथ पड़ा रहा, कोई नहीं आया…’ उसका नाम 21 वर्षीय ऋतिक है। वह परिवार के साथ रेलवे लाइन आजादपुर के पास झुग्गियों में रहता था। पिता हरिओम कपड़ों पर प्रेस का काम करते हैं। पिता के काम में ही वह मदद करता था। पुलिस का कहना है कि युवक को शराब पीने की लत थी। कई टीमें बनाई हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। सभी पांचों आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।