England Playing XI For 3rd Test vs West Indies: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 24 मार्च से ग्रेनेडा में खेला जाना है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जो रूट ने तेज गेंदबाजी मैथ्यू फिशर की जगह टीम में क्रेग ओवरटन वापस जगह दी है। ओवरटन पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे, मगर दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया था। ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक खेले 7 टेस्ट मैच में 35.74 की औसत के साथ 19 विकेट चटकाए हैं।
सीरीज के पहले दो मुकाबले इंग्लैंड के नजरिये से निराशाजनक रहे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद इंग्लिश टीम चाहती थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर वापस पटरी पर लौटें, मगर ऐसा नहीं हुआ। मेजबान टीम ने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर पहले दो टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रही। नतीजा यह रहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड 9वें और वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर बरकरार है।
इंग्लैंड की नजरें अब आखिरी टेस्ट जीतकर दौरा का अंत करने पर होगी। कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वहीं पिछले मुकाबले में हरफनमौला बेन स्टोक्स भी अच्छे टच में दिखे। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक तो पहुंचाया, मगर गेंदबाजों ने निराश किया। यहां इंग्लैंड को अपने दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की कमी महसूस हुई।
इन दोनों तेज गेंदबाजों के अलावा मार्क वुड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए, वहीं जोफ्रा आर्चर लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, जो रूट (c), डेनियल लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (wk), क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, जैक लीच, साकिब महमूद