Vikrant Rona Twitter Review: किच्चा सुदीप की ‘विक्रांत रोणा’ देख फैंस हुए इंप्रेस, ट्विटर पर हो रही तारीफ – vikrant rona twitter review fans impressed with kiccha sudeep jacqueline fernandez movie
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले कई दिनों से ‘विक्रांत रोणा’ का जमकर प्रमोशन हुआ। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी इसके प्रमोशन में उतरे। अब आखिरकार ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और इसका रिव्यू भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर ‘विक्रांत रोणा’ देखने के बाद फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें किच्चा सुदीप की फिल्म कैसी लगी? अनुप भंडारी के निर्देशन में बनी ‘विक्रांत रोणा’ किच्चा सुदीप के अलावा, निरुप भंडारी, नीथा अशोक, जैकलीन फर्नांडिस, रविशंकर गौड़ा समेत कई स्टार्स भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पढ़िए विक्रांत रोणा का ट्विटर रिव्यू।
अगर आप हैं थ्रिलर के शौकिन तो जरूर आएगी पसंद KGF, बाहुबली से विक्रांत रोणा की तुलना
एक्शन सीन्स की भी हुई तारीफ
किच्चा सुदीप के पुतले को पहनाई फूलमाला तो जमकर फूड़े बम-पटाखे