uddhav thackeray conspired with bjp and made eknath shinde go rebel to be separate from mahavikash aghadi | Uddhav Thackeray: इतनी बड़ी बगावत और अनजान रह गए उद्धव! कहीं पवार के खिलाफ ठाकरे का मोहरा ही तो नहीं हैं एकनाथ शिंदे?
Maharashtra Politics Update: महाराष्ट्र सरकार शायद आखिरी सांसें गिन रही है। उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी से ही बगावत कर दी। उसके बाद मुख्यमंत्री के पुत्र आदित्य ठाकर ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा लिया। लेकिन इतना बड़ा खेल हो कैसे गया? यह एक बड़ा सवाल है।