मैं जब बाजीगर में काजोल संग काम कर रहा था तो एक बार आमिर खान ने मुझसे उनके बारे में काम करने को लेकर पूछा था। मैंने उनसे कहा, काजोल बहुत बेकार लड़की हैं। वह न तो काम पर फोकस करती हैं और न ही आप उनके साथ काम कर पाएंगे।
शाहरुख खान
आमिर को दी थी शाहरुख ने सलाह

शाहरुख खान और आमिर खान
आमिर खान काजोल संग काम करना चाहते थे और उन्होंने काजोल के बारे में जानने के लिए शाहरुख खान को फोन लगाया था। उस समय शाहरुख खान काजोल की बुराई करने लगे। शाहरुख खान ने अपने दोस्त आमिर को काजोल के साथ न काम करने की सलाह भी दे डाली थी।
फिर ऐसे बदले शाहरुख खान के विचार

शाहरुख खान और काजोल
फिर जब बाजीगर पूरी हुई और शाहरुख खान ने काजोल को स्क्रीन पर देखा तो शाहरुख खान देखते रह गए। उन्होंने तुरंत आमिर खान को फोन किया और अपनी गलती मानी। उन्होंने मिस्टर परफैक्शनिस्ट से कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था लेकिन काजोल के पास जादू है। वह जब स्क्रीन पर आती है तो जादू बिखेर देती हैं।
आमिर मान बैठे थे शाहरुख खान की सलाह

शाहरुख खान और काजोल
शाहरुख खान की सलाह को कहीं न कहीं आमिर खान ने मान भी लिया था। यही वजह है कि आमिर खान और काजोल की पहली फिल्म साल 2006 में फना रिलीज हुई। काजोल संग काम करने के लिए आमिर खान को 16 साल का इंतजार करना पड़ गया था लेकिन जब दोनों ने साथ में काम किया तो लोगों ने खूब प्यार किया।