‘द कश्मीर फाइल्स’ को अब 200 करोड़ में एंट्री के लिए गुरुवार की कमाई इंतजार करना होगा। हालांकि, फिल्म आसानी से गुरुवार को 200 करोड़ में एंट्री कर लेगी। लेकिन जिस तरह बीते तीन दिन से फिल्म की कमाई घटी है और शुक्रवार को सामने RRR का तूफान है। फिल्म के लिए टिकट खिड़की पर आगे मुश्किल होने वाली है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बजट महज 25 करोड़ रुपये है। लेकिन जिस तरह फिल्म ने कमाई की है, फिल्म को हुआ फायदा ऐतिहासिक है। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। कारोना महामारी के बाद यह बॉलिवुड की पहली फिल्म है, जो 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी। इससे पहले अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ भी 194 करोड़ के करीब पहुंचकर ठहर गई थी।
250 करोड़ या 300 करोड़? RRR है बड़ी बाधा
‘द कश्मीर फाइल्स’ का अगला टारगेट अब 250 करोड़ और 300 करोड़ का मार्क है। बाजार के जानकार मानते हैं कि यह फिल्म अब लाइफटाइम 250 करोड़ के आसपास तो पहुंच जाएगी, लेकिन 300 करोड़ क्लब में शामिल होना, अधूरा सपना बन सकता है। ऐसा इसलिए है कि फिल्म की कमाई अब लगातार गिर रही है। जबकि देश में गुरुवार तक यह फिल्म 4000 से अधिक स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि शुक्रवार को एसएस राजामौली की RRR रिलीज हो रही है।
RRR की रिलीज से होगा घाटा
मौजूदा वक्त में देशभर में कुल 10000 स्क्रीन्स हैं। समझा जा रहा है कि RRR 7000-8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। ऐसे में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के स्क्रीन्स घटेंगे। अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ भी कुछ स्क्रीन्स पर जरूर चलेगी। इसके अलावा RRR का क्रेज भी कम नहीं है। ऐसे में इस पैन इंडिया फिल्म के सामने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को घाटा उठाना पड़ सकता है।
…तो सोमवार से लाखों में पहुंच जाएगी कमाई
‘द कश्मीर फाइल्स’ की 300 करोड़ क्लब में एंट्री पूरी तरह RRR पर निर्भर करती है। यदि राम चरण और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म सुपरहिट साबित होती है तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई अगले सोमवार से लाखों में पहुंच जाएगी। लेकिन यदि यह फिल्म औसत साबित होती है तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ 250 करोड़ से अधिक जरूर कमा लेगी। हां, यदि प्रभास की ‘राधे श्याम’ की तरह RRR पर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित होती है तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए 300 करोड़ क्लब में पहुंचना आसान हो जाएगा। हालांकि, फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है।
1975 के बाद पहली ऐतिहासिक फिल्म है ‘द कश्मीर फाइल्स’
हिंदुस्तान में 1975 में रिलीज ‘जय संतोषी मां’ के बाद यह पहला मौका है, जब किसी फिल्म को लेकर दर्शकों में ऐसा क्रेज देखने को मिला है। एकसाथ 100-200 टिकटों की बल्क बुकिंग, थिएटर में लग रहे नारे। फिल्म की आलोचना अपनी जगह है, लेकिन टिकट खिड़की के लिहाज से इस फिल्म की तारीफ करनी होगी। 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्द भरी कहानी कहती इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और भाषा सुम्बली लीड रोल में हैं।

बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन फिर घटी Kashmir Files की कमाई, 200 Cr का इंतजार लंबा, मुश्किल है 300 Cr?