Kannada actress Swati Sathish Root Canal Surgery: बॉलीवुड, साउथ और टीवी के सितारों को लेकर अक्सर खबर सामने आती है कि इन्होंने अच्छा दिखने के लिए सर्जरी कराई तो किसी ने शरीर के किसी अंग की सर्जरी कराई. इसकी वजह से कइयों का तो बुरा हाल हो जाता है. उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. अब एक ऐसा ही मामला और सामने आया है, जिसमें कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश (Swati Sathish) का नाम सामने आया है. उन्होंने रूट कैनल की सर्जरी (Swati Sathish Surgery) कराई है और इसकी वजह से उनका पूरा चेहरा ही बिगड़ गया है, जिसके बाद तो उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसा सिर्फ गलत ट्रीटमेंट की वजह से हुआ है.
सोशल मीडिया पर तो स्वाति की कुछ तस्वीरें (Swati Sathish Photos) भी सामने आई हैं, जो वायरल हो रही हैं. सामने आई फोटोज में तो एक्ट्रेस को पहचान पाना ही मुश्किल हो रहा है. उनका चेहरा एक ओर से बुरी तरह से सूजा हुआ है. दाईं ओर से उनके गाल से लेकर होंठ तक बहुत ज्यादा सूजन दिख रही है. खबरों में बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बेंगलुरु में रूट कैनल की सर्जरी कराई थी, जिसके कुछ समय बाद ही उनके चेहरे पर सूजन आ गई. बताया ये भी जा रहा है कि इसकी वजह से उन्हें काफी दर्द और तकलीफ भी है. बिगड़े चेहरे के कारण उनका बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है.
वहीं, मामले को लेकर स्वाति का कहना है कि बेंगलूरु में उनकी ट्रीटमेंट गलत तरीके से की गई और इलाज को लेकर उन्हें अधूरी जानकारी और दवाएं दी गई, जिसके कारण उनका चेहरा बिगड़ गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि सर्जरी के दौरान एक्ट्रेस को एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दिया गया था. इसका पता स्वाति तब चला जब वो इलाज के दौरान ही दूसरे अस्पताल गई थीं. फिलहाल, अब उनके चेहरे का इलाज दूसरे अस्पताल से चल रहा है और अब वो धीरे-धीरे ठीक भी हो रही हैं.
प्लास्टिक सर्जरी की वजह से 21 साल की एक्ट्रेस की चली गई थी जान
आपको याद हो कि कुछ दिनों पहले ही कन्नड़ सिनेमा से ही खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई थी. इसकी वजह थी उनका प्लास्टिक सर्जरी कराना. वो महज 21 साल की थी. उन्होंने बेंगलुरू के निजी अस्पताल में वसा रहित कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी, जो उनके लिए खतरनाक साबित हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: South Indian Actress, South Indian Beauty
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 17:12 IST