पढ़िए पुष्पा के ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग के लिरिक्स
नजरें मिलते ही नजरों से
नजरों को चुराए
कैसी यह हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाए
रब्ब जो पोषीदा है
उसको निहारे तू
और जो गर्वीदा है
उसको टाले तू
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी
ह्म.. सारा ज़माना
है मेरे पीछे
पर यह दीवाना
है तेरे पीछे
सर यह झुकने ना दू
दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखूं
कर के सर नीचे
ना तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आँखो में
ख्वाब सज़ा जाए
तेरी झलक अशरफ़ी श्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी
लाई लाई लगा लाई लाई
लाई लाई लगा लाई लाई..
तेरी सहेलियां सदा मामूली
उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोलवा चढ़ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की कली
बांस पे लिपटी लाल साड़ी
वो भी दिखे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखर जाए फिर भी
तेरी झलक अशरफ़ी श्रीवल्ली
नैना मादक बरफी
तेरी झलक अशरफ़ी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी
लाई लाई लगा लाई लाई
लाई लाई लगा लाई लाई..
अब आपने ‘श्रीवल्ली’ गाना सुनने के साथ साथ पढ़ भी लिया है। इसमें आपने ‘अशरफी’ शब्द कई बार सुना होगा, अगर आप इसका मतलब नहीं जानते तो बता दें ‘अशरफी’ का अर्थ होता है सोने का सिक्का। अब आप सोच रहे होंगे कि ‘श्रीवल्ली’ कौन हैं? तो बता दें ‘श्रीवल्ली’ एक किरदार है जिसे रश्मिका मंदाना ने निभाया। नायक प्यार से ‘श्रीवल्ली’ कहकर पुकार रहा है।

‘पुष्पा’ के सॉन्ग ‘श्रीवल्ली’ सुना तो बहुत होगा आज पढ़ भी लीजिए इसके बोल, मतलब भी जानें