Shamshera: ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, कहा- मैं नफरत नहीं झेल पाया – director karan malhotra on shamshera failure at box office starring ranbir kapoor pens long note
रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे कई स्टार्स से सजी फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हो गई है। 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रिलीज के पांच दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। फिल्म के असफल होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।