कीव. यूक्रेन एक महीने से रूस के हमले (Russia-Ukraine Conflict) झेल रहा है. पलटवार भी कर रहा है. जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. लाखों लोग शरणार्थी बनने को मजबूर हैं. इस बीच राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने पहली बार अंग्रेजी में वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने दुनिया के लोगों से यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की. जेलेंस्की ने कहा- ‘हम सभी को रूस को रोकना होगा. दुनिया को ये युद्ध रोकना चाहिए. स्वतंत्रता मायने रखती है. अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलिए, यूक्रेन का साथ दीजिए.’
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से ट्वीट किया, ‘रूस का युद्ध केवल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध नहीं है. यह स्वतंत्रता के खिलाफ युद्ध है. इसलिए मैं आपको युद्ध के खिलाफ खड़े होने के लिए कहता हूं. 24 मार्च से इसे शुरू करना है. रूसी आक्रमण के ठीक एक महीने बाद सभी एक साथ युद्ध को रोकना चाहते हैं.”
Russia Ukraine War: क्या है जर्मनी में बढ़ती तेल कीमतों का खेल
Ukrainian President Volodymyr Zelensky urges global protests against Russia
“From March 24, come with Ukrainian symbols to support Ukraine, to support freedom & life, come to your squares, to your streets, make yourselves visible & heard,” Zelensky said in a video address pic.twitter.com/BgK8UXukku
— ANI (@ANI) March 24, 2022
वैश्विक विरोध की अपील
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के एक महीने बाद गुरुवार से वैश्विक विरोध की अपील की गई है. ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘इस दिन से और उसके बाद अपना समर्थन दिखाएं. अपने कार्यालयों, अपने घरों, अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से हमें समर्थन दें. शांति के नाम पर हमें समर्थन दें. यूक्रेन का समर्थन करने के लिए, स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए, जीवन का समर्थन करने के लिए यूक्रेनी प्रतीकों के साथ सामने आएं.’
उन्होंने कहा, “अपने स्कूल के मैदानों, अपनी सड़कों पर बाहर आएं. रूस को कहें कि जीवन मायने रखते हैं, स्वतंत्रता मायने रखती है, शांति मायने रखती है, यूक्रेन मायने रखता है.”
बता दें कि डोनेट्स्क और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर और एलपीआर) की घोषणा के साथ ही 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया. रूस ने कहा कि उसके विशेष अभियान का उद्देश्य यूक्रेन को असैन्य बनाना और अस्वीकार करना है. रूस ने यह भी दावा किया कि इस हमले में केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. आम नागरिक खतरे में नहीं हैं.
गूगल न्यूज सर्विस को रूस ने किया बैन
इधर, रूस ने अपने यहां यूक्रेन युद्ध को लेकर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गूगल न्यूज सर्विस को बैन कर दिया है. वहीं, नाटो ने दावा किया है कि जंग में 15000 से ज्यादा रूसी सैनिकों की मौत हुई है. रूस ने 2 मार्च के बाद से आधिकारिक मौत का आंकड़ा नहीं दिया है. रूस ने कहा था कि 2 मार्च तक उसके 500 सैनिक मारे गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin
hindi.news18.com