एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म रिलीज के 3 माह बाद भी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के हर एक किरदार को लोगों द्वारा जबरदस्त सराहा जा रहा है. ‘RRR’ में रामचरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीरआर (Jr NTR) लीड रोल में हैं जबकि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajaay Devgn) सपोर्टिंग किरदार में हैं. इस फिल्म में सीताराम राजा अल्लूरी के इंड्रोक्शन सीन और क्लाइमेक्स में कोमाराम भीम के परफोर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है. लेकिन अब पता चला है कि फिल्म में एक और स्पेशल सीन था जिसे मेकर्स ने डिलीट कर दिया था. अब दर्शक उसी सीन को लेकर राजामौली (RRR Director) से सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसे दृश्य को हटाने का निर्णय क्यों लिया गया था?
रिलीज 3 माह बाद हुआ डिलीट हुए सीन का खुलासा
एक ऑनलाइन सोर्स के माध्यम से तमाम दर्शकों ने फिल्म से हटाए गए दृश्य को देखने की दिलचस्पी जाहिर की है और वे निर्देशक राजामौली (Director SS Rajamouli) से पूछ रहे हैं कि उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर-स्टारर के ओरिजनल सीन को सिनेमा में न दिखाने का फैसला क्यों लिया? दरअसल, हाल ही में मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ फिल्म के कनसेप्ट आर्टिस्ट विश्वनाथ सुंदरम (Viswanath Sundaram) ने फिल्म से हटाए गए दृश्य का खुलासा किया जो उनके कनसेप्ट आर्ट से कनेक्टेड था. इस वीडियो बाइट को बाद में सुंदरम ने किसी कारण के चलते हटा दिया था.
कुछ ऐसा था डिलीट किया गया सीन
विश्वनाथ सुंदरम ने इस सीन की एक झलक को विश्वनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@viswanathart पर लोगों को दिखाई है. उन्होंने लिखा, ब्लॉकबस्टर मूवी #RRR के डिलीटेड सीन कॉन्सेप्ट आर्ट को शेयर करते हुए खुशी हो रही है. आग के सामने पंडित से आशीर्वाद प्राप्त कर रही बेबी राम..
RRR से सीन डिलीट करने की वजह पूछ रहे लोग
बता दें कि फिल्म से जिस सीन को हटाया गया है कि उसमें अल्लूरी सीताराम राजू के जन्म को दर्शाया गया था. इसमें शिशु के किरदार में राम को पंडित तेज आग के सामने आशीर्वाद प्राप्त करते हुए दिखते हैं. अब तमाम इंटरनेट यूजर्स राजामौली से इसे हटाने की पीछे की वजह बताने को कह रहे हैं. वे इस सीन को यूट्यूब पर अपलोड करने की अपील भी कर रहे हैं, क्योंकि वे मानते हैं कि इस सीन को फिल्म से नहीं हटाना चाहिए था. पूरे देश में तहलका मचाने वाली ‘आरआरआर’ ओटीटी आने के बाद भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouli
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 12:36 IST