Randeep Hooda Swatantra Veer Savarkar: Shaheed Diwas पर ऐलान, रणदीप हुड्डा बनेंगे ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’, महेश मांजरेकर होंगे डायरेक्टर – actor randeep hooda to play lead role in swatantra veer savarkar
शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के मौके पर विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की बायॉपिक स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ((Randeep Hooda)) लीड रोल निभाने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर करने जा रहे हैं और इसको संदीप सिंह प्रड्यूस करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।