अदा शर्मा (Adah Sharma) हिंदी और तेलुगू सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. साल 2008 में बॉलीवुड फिल्म ‘1920’ से डेब्यू करने वाली अदा ‘कमांडो 2’, ‘हंसी तो फंसी’ और ‘हम हैं राही कार के’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं. अदा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अपने बचपन की क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस अब एक बार फिर चर्चा में हैं.
भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन करीब है. ऐसे में अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुंबई की सड़क पर ऑटो रिक्शावाले को राखी बांधती नजर आ रही हैं. अदा का ये अंदाज कुछ लोगों को पसंद आया तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए.
ऑटोवाले भईया को अदा ने बांधी राखी
बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अदा शर्मा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अदा शर्मा प्रिंटेड फ्रॉक पहने हुए एक ऑटोवाले भईया की कलाई पर राखी बांधते नजर आ रही हैं. अदा भाई-बहन के इस त्योहार पर खुशी बांटने के साथ-साथ सुरक्षा का वादा भी इन ऑटोवालों से ले रही हैं. एक्ट्रेस कह रही हैं कि ‘हम लड़कियां मुंबई की सड़कों पर इन लोगों की वजह से ही सुरक्षित ट्रैवेल कर पाती हैं. हम लड़कियां बहुत लकी हैं, इसके लिए इनका शुक्रिया’.
अदा की ये अदा किसी को पसंद तो किसी को नापंसद
अदा शर्मा की इस अदा पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘वाह, क्या खूबसूरत इंसानियत है…इमोशन को समझा, ईश्वर की कृपा बनी रहे, आपको सारी खुशियां मिले’. तो एक ने लिखा ‘मीडिया कवरेज के लिए पब्लिसिटी स्टंट’ तो दूसरे ने लिखा ‘पब्लिसिटी के लिए कुछ भी ?’
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं अदा शर्मा
बता दें कि पिछले महीने ही अदा शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह सड़क के किनारे बैठकर सब्जी बेचती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सूती साड़े पहने एक्ट्रेस का हुलिया पहचान में ही नहीं आ रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adah Sharma, Rakshabandhan
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 10:36 IST