‘बिग बॉस 15‘ की कंटेस्टेंट अफसाना खान (Afsana Khan) ने शादी कर ली है. वे एक सिंगर हैं, जो सॉन्ग ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करता है’ गाकर मशहूर हुई थीं. अफसाना खान की शादी में एंटरटेनमेंट जगत के कई स्टार्स ने हिस्सा लिया था. सिंगर की ग्रैंड वेडिंग में हिस्सा लेने वालों में राखी सावंत भी हैं. अफसाना की मैरिज सेरेमनी से राखी सावंत (Rakhi Sawant) के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक वीडियो में राखी कमाल का डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में राखी सावंत फिल्म ‘पुष्पा’ के फेमस गाने ‘सामी सामी’ पर धमाकेदार डांस करती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस किसी शहजादी से कम नहीं लग रही हैं. वे अपने कमाल के डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत रही हैं. वे शुरू में पुष्पा के गाने का हुक स्टेप करती हैं, फिर अपनी डांसिंग स्टाइल का तड़का लगाते हुए जमकर थिरकती हैं.
राखी सावंत का दिखा ग्लैमरस अंदाज
राखी सावंत ने इंडो-वेस्टर्न स्टाइल का लहंगा पहना हुआ है. एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज पर लोग फिदा हो रहे हैं और उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने हैवी जूलरी पहनी हुई है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल भी नेटिजेंस का ध्यान खींच रहा है.
अफसाना खान के वेडिंग डे का है यह डांस वीडियो
यह वीडियो अफसाना खान की शादी के दिन का है. राखी सावंत ने सिंगर की शादी से जुड़े लगभग हर खास फंक्शन में हिस्सा लिया था. वे शादी के अलावा हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में भी नजर आई थीं. अगर आप राखी सावंत के फैन हैं तो यकीनन यह वीडियो आपको काफी पसंद आएगा.
राखी सावंत और अफसाना खान ‘बिग बॉस 15’ का थे हिस्सा
इस वीडियो को शेयर हुए करीब 14 घंटे बीत गए हैं. वीडियो पर 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. बता दें कि राखी सावंत और अफसाना खान ने ‘बिग बॉस 15’ में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था, जहां उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. अफसाना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साज के साथ शादी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dance videos, Rakhi sawant