rahul mahajan cry: Smart Jodi: Rahul Mahajan get cry over speaking to Painful story of his and third wife Natalya watch video – स्मार्ट जोड़ी: तीसरी शादी को लेकर लोग मारते थे राहुल महाजन ताना, रोते हुए बयां किया दर्द देखिए वीडियो
स्टार प्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) में एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के कई कपल्स ने हिस्सा लिया है। भाग्यश्री-हिमालय दसानी से लेकर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन समेत कई मशहूर जोड़ियों ने हिस्सा लिया हैं जो पहली बार पर्दे पर पति के साथ ठुमके लगाते और अपनी लवस्टोरी को सुनाते नजर आते हैं। इस शो में राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने अपनी शादी को लेकर इमोशनल स्टोरी बयां की। उन्होंने अपने पिता की बात को याद करते हैं कि वह हमेशा उन्हें खुश देखना चाहते थे लेकिन लोग हमेशा उनकी (Rahul Mahajan Third Marriage) तीसरी शादी का मजाक बनाते थे।
‘स्मार्ट जोड़ी’ के प्रोमो (Smart Jodi Promo Video) में राहुल महाजन इमोशनल हो जाते हैं और आंखों में आंसू लिए अपनी निजी जिंदगी के किस्से को शेयर करते हैं। वह बताते हैं, जब मैं 24 साल का था तो मेरे पिता हमेशा कहते थे कि बेटा शादी कर और हमेशा खुश रहो। लाइफ डिफरेंट होती है, ये एक डे इवेंट नहीं होता। मुझे लेकिन मेरी वाइफ (Rahul Mahajan Wife) के लिए बुरा लगता था कि सब उन्हें राहुल महाजन की तीसरी वाइफ कहकर पुकारते थे। मैंने हमेशा इस रिश्ते को निभाने की कोशिश की है व मेरी इंटेंशन हमेशा सच्ची थी। यही रिश्ता निभाकर मैं अपने पिता को श्रद्धांजलि देता हूं।
राहुल महाजन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 20 नवंबर 2018 को उन्होंने कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या इलीना (Natalya Ilina) के साथ तीसरी शादी की। दोनों ने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के बीच मुंबई में एक प्राइवेट शादी की।
Tuesday Tadka: अलीसा खान, केनाज मोतीवाला, सोनम.. आखिर कहां गायब हो गईं बॉलिवुड की ये 5 हसीनाएं इससे पहले राहुल महाजन ने श्वेता सिंह ने शादी की। दोनों 13 साल बाद साल 2008 में अलग हो गए। पहली शादी टूटने के बाद राहुल महाजन ने साल 2010 में एक रियालिटी शो में डिम्पी गांगुली संग शादी की। डिम्पी गांगुली ने पूर्व पति राहुल महाजन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था और फिर अलग हो गए।