palak tiwari boyfriend: palak tiwari is dating actor vedang raina not ibrahim ali khan mother shweta tiwari also likes the relationship-इब्राहिम अली खान नहीं बल्कि इस ऐक्टर को डेट कर रही हैं पलक तिवारी, मां श्वेता को भी पसंद है रिश्ता
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इंटरनेट की फेवरेट स्टार किड बन गई हैं। उन्होंने ‘बिजली बिजली’ गाने में दिखाई देने के बाद इतना फेम हासिल कर लिया है कि क्या ही कहना! पलक का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है। हाल ही में, वह शहर में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट होने के बाद सुर्खियों में आई थीं। उनके डेटिंग की अफवाहें जंगल की आग की तरह फैल गईं। लेकिन बाद में पलक ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं। इन सबके बाद अब पलक का नाम एक और ऐक्टर के साथ जोड़ा जा रहा है और वो भी उनके जो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘आर्चीज’ में दिखाई देने वाले वेदांग रैना की। ये सब क्यों है, आइए आपको बताते हैं।
ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत कथित तौर पर, पलक, ऐक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं, जो जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट बताती है कि वे एक ही टैलेंट एजेंसी शेयर करते हैं और कंपनी की एक पार्टी में वे एक-दूसरे से मिले थे, जिसके बाद से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था।