Pakistan vs Australia: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अजहर अली को जिस तरह से कॉट एंड बोल्ड किया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अजहर अली 78 रन की जुझारू पारी खेलकर आउट हुए। कमिंस ने लो कैच एक हाथ से लपका, जिसे देखकर नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान बाबर आजम भी दंग रह गए।
रोहित ने बताया वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर क्या होगा उनका प्लान
पाकिस्तान ने तीसरा विकेट 214 रनों पर गंवाया। तेज गेंदबाज होने के बावजूद कमिंस ने जिस तरह से यह कैच लपका वह देखकर अजहर अली भी अपनी जगह से हिल नहीं पाए और बस एकटक देखते रह गए।
दीपक चाहर IPL के शुरुआती मैचों में खेलेंगे या नहीं? CEO ने दिया जवाब
पाकिस्तान फिलहाल लाहौर टेस्ट में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 391 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 230 रन से ज्यादा बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक 81 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजहर अली ने 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर क्रीज पर चट्टान की तरह डटे हुए हैं।