लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी निर्णायक टेस्ट मैच चौथे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दी, लेकिन वॉर्नर 51 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर का विकेट शाहीन शाह अफरीदी के खाते में गया। इस 51 रनों की पारी के साथ वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 7700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में जस्टिन लैंगर, इयान बेल और माइक आथर्टन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है।
उरमान मलिक ने फेंकी इतनी तेज गेंद, बल्लेबाज भी रह गया दंग- Video
इस पारी के दौरान वॉर्नर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस टेस्ट मैच से पहले वह 37वें नंबर पर थे, लेकिन उन्होंने लैंगर, बेल और आथर्टन को अब पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 94 टेस्ट मैचों की 172 पारियों में 46.98 की औसत से 7753 रन बना लिए हैं।
वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी पाकिस्तान
वहीं आथर्टन के खाते में 7728, बेल के खाते में 7727 और लैंगर के खाते में 7696 रन दर्ज हैं। वॉर्नर पहली पारी में सात और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर आउट हुए। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बनाए, और बढ़त को 220 रनों तक पहुंचाया।