विकास के लक्ष्यों को हासिल करें, पर्यावरण संरक्षण के साथ : रवि धर

सतत विकास है जरूरी पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ 


नई दिल्ली, अप्रैल। राजधानी के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बीती शाम सतत विकास के परिणाम एवं व्यक्ति, भागीदारी व प्लेनेट पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने विकास की परिकल्पना को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा और कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले देश में अभी भी शिक्षा, जागरूकता और विकास के प्रति उनकी धारणाएं चिंताजनक हैं।


उन्होने भागीदारी के बाद उत्पादन और उत्पादन के उत्सर्जन में पर्यावरण व मानवीय पहलुओं को शामिल करने पर जोर दिया बेनेट एंड कॉलमेन के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटि प्रमुख अमरिंदर पांडे ने बताया कि 65 प्रतिशत आबादी 18 से 32 की उम्र की है। लेकिन सुशिक्षित युवाओं का प्रतिशत महज सात है। और दुर्भाग्यवश रोजगार योग्य कुशल युवाओं की संख्या अभी भी चिंता का विषय है।


उन्होंने उत्पादन, विकास और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया तो वहीं उत्पादन से होने वाले हानियों पर भी ध्यान आकर्षित किया। सोशल अल्फा के ध्रुव पांडे ने स्वास्थ्य के दिशा में विकास और लक्ष्यों पर जोर देते हुए दिशा में विकास और लक्ष्यों पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य की दिशा में हम ऐसे प्रयास कर रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुगत स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें।


उन्होने कहा कि हम ऐसी परियोजना पर काम कर रहे कि हम ऐसी परियोजना पर काम कर रहे हैं जिसमें मोबाइल एमआरआई मशीन की अवधारणा को पूरा किया जा सके। उन्होने आधुनिक विकास में एथिक्स, गवनेंस और पर्यावरण को सर्वोच्च स्थान देने पर बल दिया।


सैमसंग के टेक्निकल इंजीनियर सैमस् कार्तिकेय मल्होत्रा ने बताया कि कैसे जवाहर नवोदय विद्यालय से सैमसंग अकेडमी तक पहुंच कर मध्यम व निम्न वगीय प वर्गीय परिवारों के बच्चे जीवन बदलकर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 


कार्तिकेय ने भी पर्यावरण बल दियातो वहीं नाबार्ड के प्रो. आरसी बाराह ने देश के कृषि को उद्योग न मानने व कृषि कार्यों में जुटे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने, उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने पर बल दिया। उन्होने बताया कि कैसे जीडीपी में उनका महती योगदान हैलेकिन किसान आज कीट से अपनी फसलों को बचाने तक के लिए संघर्ष कर रहा है।


कार्यक्रम का आयोजन जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल के निदेशक रवि धर सहित कई गणमान्य जन मौजूद थे। देशबन्धु व डीबी लाइव सहित टीच इंडिया ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोगी, भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में जिम्स के प्रबंधन के कई छात्र भी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close