News In 5 Minutes: Raksha Bandhan 2022: सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोहा को भाई सैफ अली खान (Saif Ali khan) के साथ फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह को इनाया खेमू टीका करते और राखी बांधते हुए देखा जा सकता है. सोहा अली खान ने इसके अलावा और भी तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में सोहा और कुणाल की बेटी इनाया उनके घर में काम करने वाले लोगों को राखी बांधते हुए नजर आईं. (पढ़ें पूरी खबर)
Rishabh Pant-Urvashi Rautela Controversy: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर वॉर तेज हो गया है. उर्वशी रौतेला ने पहले इंटरव्यू में RP शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद लोगों ने इसे ऋषभ पंत से जोड़ लिया. कुछ की घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक इंस्टा स्टोरी वायरल हुई जिसे ऋषभ पंत का बताया गया. इस इंस्टा स्टोरी में हैशटैग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैशटैग झूठ की भी हद होती है, लिखा गया था. अब इस विवाद में उर्वशी रौतेला के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है. (पढ़ें पूरी खबर)
Shivamogga Subbanna Dies: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर शिवमोग्गा सुब्बाना (Shivamogga Subbanna) का राखी फेस्टिवल के बीच गुरुवार (11 अगस्त) के दिन शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. परिवार के करीबी सूत्रों से पता चला है कि दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से 83 साल में उनकी मौत हुई है. मशहूर सिंगर के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. शिवमोग्गा को कन्नड़ क्षेत्र में उनके गायन के लिए जाना जाता है. (पढ़ें पूरी खबर)
Ratan Rajputh Vlog: रतन राजपूत काफी लंबे समय से किसी शो में नजर नहीं आई हैं. टीवी पर आने वाले सीरियल ‘अगले जन्म बिटिया ही कीजो’ (Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo ) में लाली नामक किरदार निभा कर रातों-रात पॉपुलर हुईं रतन इन दिनों टीवी से भले ही दूर हैं लेकिन अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस ने अपने साथ घट चुकी एक खौफनाक घटना के बारे में बताया है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. (पढ़ें पूरी खबर)
Sara Ali Khan Birthday: सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टार किड होने के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. जाहिर सी बात है कि सितारों की दुनिया में पलने-बढ़ने के साथ ही इनकी दोस्ती भी स्टार किड्स के साथ होगी. सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी के जन्मदिन पर बी-टाउन की बेस्ट फ्रेंड्स जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बधाई दी तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी सारा के बचपन की क्यूट सी तस्वीर शेयर कर खास अंदाज में प्यार लुटाया. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment news., Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 13:56 IST