वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 153 पद
Notification For MPPSC Gynaecology Specialist Recruitment 2022
उम्र सीमा
इस पद के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने 21 वर्ष की आयु सीमा को प्राप्त कर लिया हो लेकिन उसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
गायनोकॉलोजी स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या इसके अतिरिक्त आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त विषय से पीजी डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अन्य डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस पद पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा। पदों के 5 गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो लिखित परीक्षा भी ली जाएगी। अन्य क्राइटेरिया के वि,य में बाद में जानकारी दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
आयोग की वेबसाइट www.mponlme.gov.in और mppsc.mp.gov.in पर केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस
भर्ती के आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 2,000 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1, 000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा।