mc tod fod death reason: MC Tod Fod mother Reveal her son’s death reason says Dharmesh Parmar suffered two heart attack – कैसे हुई MC तोड़-फोड़ की मौत? मां बोलीं- 2 बार आ चुका था हार्ट अटैक, मेरा बेटा चला गया हम कुछ नहीं कर पाए
‘गली बॉय’ फेम रैपर धर्मेश परमार यानी एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) की अचानक मौत ने फैंस को चौंका दिया। ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और जोया अख्तर के साथ काम कर चुके एमसी तोड़ फोड़ का महज 24 साल में निधन हो गया। अब सामने आया है कि आखिर किस वजह से यूं अचानक एम सी तोड़ फोड़ का निधन (MC Tod Fod death) हो गया। हाल में ही रैपर की मां (MC Tod Fod Mother) ने बताया कि उनके बेटे को पिछले चार महीने में दो बार हार्ट अटैक आया था। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो, एमसी तोड़ फोड़ की मां ने बताया कि बेटा चार महीने पहले दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने गया था। इस दौरान बेटे को पहली बार हार्ट अटैक आया। उसकी हार्ट सर्जरी हुई। फिर कुछ महीने बाद फिर दूसरा अटैक पड़ा। चार महीने में दो बार धर्मेश को दिल का दौरा पड़ा। धर्मेश बिल्कुल आराम नहीं करता था। हमेशा रैप का ही जुनून सवार रहता था। बस इन वजहों से मेरा बच्चा मेरे हाथ से निकल गया और हम कुछ नहीं कर पाए।
होली पर छीन ली परिवार की सारी खुशियां धर्मेश की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका बेटा होली पर नासिक में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान वह फुटबॉल खेल रहा था और अचानक वह मैदान में बेहोश होकर गिर पड़ा। दोस्तों ने उसका सीना दबाया और उठाने की कोशिश की। सभी लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन बीच में ही धर्मेश ने दम तोड़ दिया।