नई पहचान देने के साथ लोगों को अंत्योदय से जोड़ेगा संकल्प पत्र देश को : तिवारी

देश को नई उंचाई और उन्नति की ओर ले जाने में
मील का पत्थर साबित होगा संकल्प पत्र : मनोज तिवारी



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनावों के लिए जारी संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संकल्पित भारत सशक्त भारत (संकल्प पत्र) का हार्दिक स्वागत करते हुए इसे देश की जनता के लिए ऐतिहासिक घोषणा पत्र बताते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र देश को नई उंचाई और उन्नति की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा।


यह संकल्प पत्र देश को नई पहचान देने के साथ करोडो लोगों को अंत्योदय से जोड़ने का काम करेगा। तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार वर्ष 2022 तक प्रत्येक परिवार को पक्का मकान देगी। यह योजना उनके लिए होगी जिसके पास कच्चा मकान हो या फिर मकान नहीं होगा। नल से जल कार्यक्रम के अन्तर्गत 2024 तक देश के सभी परिवारों को पाइप से पानी की आपूर्ति की जाएगी।


व्यापारियों के लिए जीएसटी प्रक्रिया को अधिक सरल किया जा रहा है और छोटे जीएसटी पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तरह पंजीकृत व्यापारियों को व्यापारी क्रेडिट कार्ड देने की योजना है। राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाया जाएगा जिससे दिल्ली के लाखों व्यापारियों को लाभ होगा और छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद पेंशन देने का भी प्रावधान है।


चैकीदार चोर है या कोई और 'दिल्ली की जनता ही तय करेगी -


मनोज तिवारी ने कहा कि 2019 में दिल्ली का चुनाव चोर और चैकीदार के बीच होगा, लेकिन निराधार आरोप लगाने वालों को जनता सबक सिखाएगी और दिल्ली की जनता ही तय करेगी कि चैकीदार चोर है या कोई और। यह बात तिवारी ने बजीराबाद में आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित एक बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कही।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close