क्या-क्या चाहिए
बेबी के लिए इस हेल्दी खिचड़ी को बनाने के लिए आपको चाहिए आधा कप बाजरा (8 घंटे भीगा हुआ), आधा कप मूंग दाल, एक मध्यम आकार का प्याज, 1 मध्यम आकार का टमाटर, 1 कप कटी हुई सब्जियां, 1 चम्मच हल्दी, 1 चुटकी हींग, 4 कप पानी, स्वादानुसार नमक, एक चम्मच तेल या घी, आधा चम्मच जीरा और मुट्ठीभर धनिया।
Veg Moong Dal Khichdi Recipe
बनाने का तरीका

इस खिचड़ी को बनाने की विधि है :
- पहले सभी सब्जियों को बहते हुए पानी में अच्छी तरह से धो लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब मूंग दाल को धो लें और उसे 30 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भीगने दें।
- फिर प्रेशर कुकर लें और उसमें घी या तेल डालें। इसके गर्म होने पर इसमें जीरा डाल दें।
- जब जीरा भुन जाए तो इसमें प्याज डालकर उसे हल्का भूरा होने तक भून लें।
फोटो साभार : Times food
आगे के स्टेप्स

- प्याज को भूनने के बाद इसमें टमाटर डालें। टमाटर जब हल्के नरम हो जाएं तो इसमें हल्दी और अन्य सब्जियां डालकर इसे चला लें।
- इसके बाद इसमें बाजरा और दाल डालें और मिक्स कर लें।
- अब पानी और नमक डालें और मिक्स कर के एक उबाल आने दें।
- इसके बाद ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर दो से तीन सीटियां लगा लें और फिर गैस को बंद कर दें।
- कुछ मिनट बाद प्रेशर कुकर को खोलकर खिचड़ी सर्व करें।
फोटो साभार : Economic Times
बाजरा मूंग दाल खिचड़ी के फायदे

- इस खिचड़ी में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस है।
- बाजरा दाल खिचड़ी आसानी से पच जाती है इसलिए बच्चों के लिए ये बहुत अच्छा आहार है।
- बाजरा मूंग दाल खिचड़ी पाचन तंत्र को डिटॉक्सिफाई करता है और इम्यूनिटी में भी सुधार लाता है।
फोटो साभार : Times food
आयुर्वेद भी देता है महत्व

आयुर्वेद के अनुसार बाजरा मूंग दाल खिचड़ी को त्रिदोषिक रूटीन का एक हिस्सा माना गया है। इसका मतलब है कि इससे तीनों दोषों यानि वात, पित्त और कफ को संतुलित किया जाता है।
फोटो साभार : TOI
किस उम्र के बच्चे को खिलाएं

आप 7 महीने से अधिक उम्र के बच्चे को यह खिचड़ी खिला सकते हैं। इससे बच्चे को कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन जैसे कई पोषक तत्व प्राप्त होंगे।
फोटो साभार : TOI
रेसिपी टिप्स

- आप इस बाजरा मूंग दाल खिचड़ी को बिना सब्जियों के भी बना सकते हैं।
- आप इसे गुनगुना ही सर्व करें वरना ठंडी होने पर खिचड़ी सख्त हो जाती है।
- खिचड़ी के ऊपर एक चम्मच घी डालकर परोसें। इससे इसका स्वाद बढ़ जाता है और शिशु आसानी से इसे पचा पाता है।
- छोटे बच्चों के खाने में हरी मिर्च, अदरक का इस्तेमाल ना करें।
- सब्जियों में आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी जैसे कि गाजर, पत्तागोभी, आलू, मटर या बींस ले सकते हैं।
फोटो साभार : TOI