दूसरी मूवीज संग नहीं चाहते क्लैश
ट्रेलर रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है। इससे पहले मेकर ने पिंकविला से कहा, ‘हम दूसरी बड़ी फिल्मों के बीच में नहीं पड़ना चाहते हैं। हम सेंटर ऑफ अट्रैक्शन के लिए रास्ता साफ चाहते हैं। कर्नाटक में पुनीत राजकुमार की एक मूवी रिलीज हुई थी और हम उनकी फिल्म के बाद अपना कैंपेन शुरू करना चाहता थे। हमने उनके साथ अपनी जर्नी शुरू की और हम उनकी मूवी के साथ अपने कैंपेन का क्लैश नहीं कर सकते हैं।’
6 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म
विजय ने प्रॉमिस किया है कि ‘केजीएफ 2‘ भारतीय सिनेमा के लिए एक बेंचमार्क होगा। उन्होंने आगे कहा, ‘टीजर ने रिकॉर्ड बनाए हैं और हम ट्रेलर और फिल्म के लिए दर्शकों की बड़ी प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।’ KGF 2 को 14 अप्रैल के लिए रिलीज प्लान कैसा है? इस पर उन्होंने कहा, ‘हम इसे इंडिया में 6 हजार स्क्रीन पर रिलीज करेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें स्क्रीन मिल जाए। हमारे सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स पार्टनर्स के साथ इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं।’
फिल्म मेकर ने कहा, ‘हम हमेशा स्क्रिप्ट और डायरेक्टर पर यकीन रखते हैं। केजीएफ की सफलता ने हमें सीक्वल को 10 गुना बड़ा बनाने का विश्वास दिलाया है।’
