‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपना खूब समर्थन दे रहे हैं. कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य में AAP उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उस समय भी कपिल ने भगवंत के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. अब एक बार फिर, कपिल ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर (Anti-corruption helpline number) शुरू करने के लिए भगवंत की तारीफ की है.
कपिल ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में भगवंत मान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “आप पर गर्व है पाजी”. कपिल शर्मा के इस रीट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक ट्रोलर ने कपिल के ट्वीट पर लिखा, “हरभजन की तरह राज्यसभा की सीट के लिए मक्खन लगा रहे हो क्या?” ट्रोलर के इस ट्वीट पर कपिल की भी नजर पड़ गई.
ट्रोलर के ट्वीट का कपिल ने दिया यह जवाब
कपिल ने तुरंत अपने मजाकिया अंदाज में इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “बिलकुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख्वाब है कि देश तरक्की करे. बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी के लिए कहीं बात करूं?” कपिल के फैंस उनके इस जवाब की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “अब इसे कपिल सर के सपने आएंगे”. वहीं, कई फैंस ने तो कपिल शर्मा के साथ अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन तक शेयर कर दी.
अपने शो और आने वाली फिल्म में बिजी हैं कपिल
कपिल शर्मा इन दिनों काम में बिजी हैं. कॉमेडियन अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो और नंदिता दास के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग ओडिशा में हो रही है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
भगवंत मान के साथ कपिल की है पुरानी दोस्ती
वहीं, बात करें मुख्यमंत्री भगवंत मान की, तो उन्होंने हाल ही में पंजाब के नए CM के रूप में शपथ ली है. इससे पहले वह एक कॉमेडियन थे और उन्होंने पंजाब में कई कॉमेडी टीवी शोज किए हैं. कपिल के साथ भगवंत मान की पुरानी दोस्ती है. दोनों कॉमेडियन ने साथ में काफी काम किया हुआ है. दोनों एक ही कॉमेडी शो में नजर भी आ चुके हैं. साल 2011 में भगवंत मान ने राजनीति में एंट्री की और साल 2014 में वह आम आदमी पार्टी में आ गए. वह आठ साल तक संगरूर सीट से सांसद भी रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Kapil sharma