स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशाल सिंह के वकील ने जज को यह जानकारी दी कि जब 22 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी उनके क्लाइंट को पता लगा कि यह उनकी कहानी है जिसे चोरी करके बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि विशाल ने काफी पहले यह कहानी करण जौहर को भेजी थी। कपण जौहर ने उनकी कहानी को यह कहकर वापस कर दिया था कि यह कहानी उनके लिए सही नहीं है। उनपर आरोप है कि अब उन्होंने उसी कहानी को चोरी कर यह फिल्म बना ली है। कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस भेजकर उन्हें जवाब देने का निर्देश दिया है।
याद दिला दें कि विशाल ने ट्विटर पर भी इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मैंने जनवरी 2020 में स्क्रीनराइटर्स असोसिएशन इंडिया के साथ ‘बन्नी रानी’ टाइटल के साथ एक स्टोरी का रजिस्ट्रेशन करवाया था। मैंने इस कहानी को फरवरी 2020 में करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन को ऑफिशली मेल किया था। इस उम्मीद में ताकि उनके साथ मिलकर फिल्म को को-प्रड्यूस कर सकूं। उन्होंने मुझे जवाब भी दिया। लेकिन अब उन्होंने मेरी कहानी ले ली है। मेरी कहानी लेकर उन्होंने ‘जुग जुग जियो’ बना दी। यह सही नहीं है करण जौहर।’

इतना ही नहीं उन्होंने उस मेल का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया था जो उन्होंने करण जौहर को भेजी थी, जिसमें उनकी कहानी भी दिख रही है।
यहां बता दें कि करण जौहर पर इसी फिल्म के गाने पर भी चोरी का आरोप लग चुका है। फिल्म के गाने पर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने चोरी का आरोप लगाते हुआ कहा था कि फिल्म का गाना ‘नच पंजाबन’ उनका है और उनके परमिशन के बगैर उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है।
फिल्म 24 जून को रिलीज़ होनेवाली है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि जल्द से जल्द इस फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थम जाए, वर्ना कानूनी मुश्किलें फिल्म की रिलीज़ के बीच दीवार न खड़ी कर दे।