जेईई के सेशन 1 की परीक्षा कल से होगी और इसके बाद जल्द ही एनटीए सेशन 2 की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करेगा। परीक्षा में जाने से पहले छात्रों को जान लेना चाहिए कि सेंटर के अंदर किन बातों की इजाज़त है और किन बातों को करने से छात्रों को बचना होगा। आइए एक-एक करके उन सभी जरूरी बातों को जान लेते हैं।
1- जेईई मेन इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा केंद्र के अंदर छात्रों को पेंसिल बॉक्स आदि ले जाने की इजाजत नहीं है। यदि किसी स्थिति में वे पेन या पेंसिल ले जाना चाहते हैं तो उन्हें उससे पहले सेंटर पर इसकी जांच करानी होगी।
2- जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर कोई पेपर या स्टेशनरी या खाने की सामग्री ले जाने की इजाज़त नहीं है। यदि कोई इसे गलती से ले कर चला जाता है तो वह परीक्षा हॉल के बाहर ही छोड़ दें ताकि बाद में कोई समस्या ना हो।
3- ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, माइक्रोफ़ोन, कैलकुलेटर आदि जैसे किसी भी रूप के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। छात्रों को एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ के साथ ही परीक्षा सेंटर में जाना चाहिए।
4- यह सबसे जरूरी बात है जिसके विषय में अक्सर छात्र भूल जाते हैं। छात्र जेईई मेन्स की परीक्षा में जाने से पहले यह ध्यान रखें कि कोई भी धातु या कीमती सामान जैसे गहने पहनकर हॉल में जाने से बचें क्योंकि परीक्षा का ड्रेस कोड इसकी इजाज़त नहीं देता है।
JEE Main 2022 Preparation Tips: जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स