IT raid on Pawan Munjal, Hero Motocorp’s chairman Pawan Munjal’s troubles increased, first Electric Vehicle Venture got a Setback and now Income Tax Raids: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल को बड़ा झटका, पड़े इनकम टैक्स के छापे, पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल वेंचर को लगा था झटका, हीरो का शेयर भी लुढ़का
IT raid on Pawan Munjal: हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के इलेक्ट्रिक व्हीलक (EVs) वेंचर को बड़ा झटका लगा था। मुंजाल अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार के लिए हीरो ब्रांड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। पारिवारिक समझौते के चलते मुंजाल को यह झटका लगा है। साल 2010 के एक फैमिली सेटलमेंट के तहत कंपनी और इसके प्रमोटर किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोकप्रिय ‘हीरो’ ब्रांड का उपयोग नहीं कर सकते हैं।