लखनऊ सुपर जायट्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में एंड्रयू टाय लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए हैं। इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2022 के सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
🚨 NEWS 🚨: Andrew Tye joins Lucknow Super Giants as a replacement for injured Mark Wood. #TATAIPL
More Details 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2022
एंड्रयू टाय का आईपीएल करियर अच्छा रहा है। उन्होंने 27 मैचों में कुल 40 विकेट झटके हैं। वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में 1 करोड़ रुपये में जुड़ेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से खेलेगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स भी पहली बार आईपीएल में खेलने उतरेगी।