सेंसेक्स 239 अंक मजबूत, बाजार में बढ़त

बाजार को मिला बल रियलिटी, ऑटो व बैंकिंग सेक्टर में तेजी से



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव से होते हुए मंगलवार को अंततः आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त में बंद हुए।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 238.69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की मजबूती में 38,939.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.45 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,671.95 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती बढ़त के बाद दोपहर से पहले शेयर बाजार लाल निशान में चला गया।


हालांकि, आखिरी डेढ़ घंटे में हुई लिवाली से यह एक बार फिर हरे निशान में पहुंच गया। रियलिटी, ऑटो और बैंकिंग समूहों में तेजी से बाजार को बल मिला। मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,420.48 अंक पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 0.10 फीसदी लुढ़ककर 14,971.59 अंक पर आ गया।


सेंसेक्स 30.40 अंक की बढ़त में 38,730.93 अंक पर खुला। दूरसंचार और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में बिकवाली के दबाव में कुछ देर बाद यह लाल निशान में लुढ़क गया और दोपहर बाद 38,598.72 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। आखिरी डेढ़ घंटे में हुई लिवाली से बाजार में निवेश धारणा मजबूत हुई और सेंसेक्स 38,978.99 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंततः गत दिवस के मुकाबले 238.69 अंक ऊपर 38,939.22 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चार प्रतिशत चढ़े।


टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक में ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। एशियन पेंट्स ने साढ़ी तीन फीसदी का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,699 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,376 के शेयर गिरावट में और 1,170 के बढ़त में रहे जबकि शेष 153 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतारचढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।


निफ्टी 7.55 अंक चढ़कर 11,612.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 11,569.70 अंक और उच्चतम स्तर 11,683.90 अंक रहा। अंत में यह सोमवार के मुकाबले 67.45 अंक की बढ़त में 11,671.95 अंक पपर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 हरे निशान में और शेष 13 लाल निशान में रहीं।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close