
सागर की पत्नी कोमल (बीच में) इनसेट में सागर
कोई मदद को आगे नहीं बढ़ा, दूसरे डिलवरी एजेंट ने की मदद
TOI के घटनास्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों निहंग रोल खा रहे थे, तभी उनका सिगरेट को लेकर पीड़ित से झगड़ा हुआ। लोगों ने यह भी बताया कि सागर करीब 15-20 मिनट तक सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़े रहे, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। उसी दौरान रोल की दुकान पर पिकअप के लिए एक दूसरे डिलीवरी एजेंट ने सागर को जमीन पर पड़े देखा और उनकी मदद की। बता दें कि मदद करने वाले डिलीवरी एजेंटा का नाम आसीफ है जो सागर को काफी समय से जानते थे। उन्होंने बताया कि मैं वहां अपना ऑर्डर लेने गया था जब मैंने उसे खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा देखा। कुछ ही दूरी पर एक छोटा सा हॉस्पिटल था लेकिन कोई उसे वहां तक लेकर नहीं गया। कुछ लोग पुलिस को कॉल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी कारणवश फोन नहीं लगा। उस बीच, सागर का फोन बार-बार रिंग कर रहा था। फोन फूड ऑर्डर करने वाले कस्टमर का था इसलिए मैंने फोन रिसीव कर उन्हें हादसे के बारे में बताया और रिक्वेस्ट की कि वह पुलिस को सूचना दे दें। उनके कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सागर (फाइल फोटो)
सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की पहचान
पुलिस का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, चश्मदीदों से पूछताछ की, रेस्टोरेंट के स्टाफ से भी जानकारी हासिल की। फुटेज में एक बाइक पर जाते हुए हमलावर दिखाई दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाइक नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी के पते तक जा पहुंची। जहां से हर्षदीप को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार है। आरोपी हर्षदीप वेल्डर का काम करता है। पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को खूब गुमराह किया लेकिन बाद में उसने गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी हर्षदीप पुलिस की गिरफ्त में
कोमल की जिंदगी में फिर छाया अंधेरा
सागर के जाने से कोमल की जिंदगी में फिर से अंधेरा छा गया है। रिश्तेदारों के मुताबिक, सागर की कोमल से दो साल पहले फरवरी 2020 में शादी हुई थी। दरअसल, शादी से पहले सागर और कोमल दोनों की जिंदगी में वीरानी छाई हुई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक, सागर जब 9 साल के रहे होंगे, तभी उनके माता पिता का देहांत हो गया था। उनकी परवरिश नाना नानी ने की थी। बुजुर्ग नाना नानी की मौत के बाद सागर प्राइवेट जॉब करके अकेले ही जी रहे थे। सागर की जिंदगी में कोमल का आना भी संयोग है। कोमल जो कि पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा है। पति के टॉर्चर की वजह से कोमल का अलगाव हो गया। इसके बाद उनके रिश्तेदारों ने सागर से कोमल की दूसरी शादी करा दी। रिश्तेदार के मुताबिक, सागर इतने अच्छे स्वभाव के थे कि उन्होंने कोमल और उसके सात साल के बेटे देवदूत को अपना लिया। हाल ही में सागर ने पास के ही अच्छे स्कूल में बेटे देवदूत का एडमिशन कराया था। सागर के परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।