Entertainment Top-5 16 August 2022: अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आते हैं. अपनी बेबाकी और खुले विचारों के लिए मशहूर अनुपम खेर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर के शोपियां (Shopian) में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या की कड़ी निंदा की है. अभिनेता ने शोपियां में हुई दिल दहला देने वाली घटना पर प्रतिक्रिया दी और इसे शर्मनाक बताया है. अभिनेता का कहना है कि जो भी लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ को काल्पनिक बता रहे थे, ये उन लोगों के मुंह पर कड़ा तमाचा है. पढ़ें पूरी खबर…
जॉन अब्राहम (John Abraham) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने फैंस का बेहद खास सरप्राइज दिया. उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर अपनी नई फिल्म ‘तारिक’ (Tariq) का ऐलान किया. अपनी नई फिल्म को लेकर जॉन फिर सुर्खियों में छा गए हैं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. जॉन के पोस्ट के अनुसार ‘तारिक’ अगले साल 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पढ़ें पूरी खबर…
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के पास अभी एक से बढ़ कर एक फिल्में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में लव रंजन की अनटाइल्ड फिल्म (Luv Ranjan’s Next) से लेकर ‘चालबाज इन लंदन’ (Chaalbaaz in London), ‘नागिन’ (Naagin), ‘स्त्री 2’ (Stree 2) तक, जैसी फिल्में शामिल हैं. इसी बीच खबरें हैं कि श्रद्धा कपूर को डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र (Ali Abbas Zafar) की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miya Chote Miyan) के लिए भी अप्रोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में श्रद्धा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी. पढ़ें पूरी खबर…
करण मेहरा (Karan Mehra) ने हाल ही में अपनी अलग हो चुकी वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) पर आरोप लगाते हुए कहा था उनके ‘राखी भाई’ रोहित सेठिया (Rohit Sethia) के साथ उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. करण ने ये भी दावा किया ता था रोहित ने उनकी शादी के दौरान निशा का कन्यादान भी किया था. इसके साथ करण ने ये भी कहा था कि निशा उनके 4 साल के बेटे कविश के सामने शराब और सिगरेट पीती हैं. अब करण इन गंभीर आरोप पर रोहित सेठिया ने प्रतिक्रिया दी है और कथित तौर पर उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें फटकार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर…
बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार (Bollywood Movie Boycott) की मांग ने सोशल मीडिया पर काफी जोर पकड़ा था. बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग फिल्म या उसमें मौजूद कलाकारों के बहिष्कार की मांग करने लगते, जिसका फिल्मों के प्रदर्शन और कमाई पर खासा प्रभाव देखने को मिला. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सहित अन्य फिल्मों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. ऐसे में अब हाल ही में, अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले बॉयकॉट को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पूरी इंडस्ट्री को इस पर एक साथ आने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 23:43 IST