Delhi Weather Update: अगस्त की होगी अच्छी शुरुआत, दिल्ली में कल से अगले 6-7 दिन तक होगी तेज बारिश – delhi weather update: rain prediction from 28 july in delhi
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः बुधवार से राजधानी में बारिश बढ़ने लगेगी। इसके बाद 28 जुलाई से बारिश की तीव्रता और अधिक हो जाएगी। बारिश 28 जुलाई से अगस्त के शुरुआत तक तेज बारिश देखने को मिलेगी। स्काईमेट के अनुसार अगले छह से सात दिन राजधानी का मौसम बारिश में सराबोर रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 68 से 94 प्रतिशत तक रहा। राजधानी में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। दो से तीन मिनट के लिए कुछ जगहों पर तेज बौछारें भी गिरीं। सफदरजंग में 2.3 एमएम, पालम में 13.2 एमएम, लोदी रोड और रिज में बूंदाबांदी, आया नगर में 4.2 एमएम, गुरुग्राम में 3 एमएम, जाफरपुर में 1 एमएम और नरेला में 0.5 एमएम बारिश हुई।
Delhi Rain: जुलाई में 3 दिन की बारिश… और कागजों पर पूरा हो गया दिल्ली की बारिश का कोटा बुधवार को बारिश हल्की रहेगी। रात में इसमें कुछ तेजी आ सकती है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा। वहीं 28 जुलाई को मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान 33 डिग्री रहेगा। 29 जुलाई को मध्यम बारिश रहेगी। वहीं तापमान 31 डिग्री तक सिमट सकता है। इसके बाद बारिश हल्की हो जाएगी। 31 जुलाई से एक अगस्त को हल्की बारिश रहेगी। तापमान 32 से 33 डिग्री तक रह सकता है।
Delhi Rain: इस बार जुलाई में हुई सामान्य से ज्यादा बारिश, पर नहीं मिल रहा कोई फायदा वहीं स्काइमेट के अनुसार बारिश अब बढ़ेगी और अगले छह से सात दिन बारिश होगी। मौसम सुहावना रहेगा। जुलाई के अंत से अगस्त की शुरुआत तक अच्छी बारिश होगी। अगस्त के शुरुआती दिनों में भी तेज बौछारें पड़ेंगी। मॉनसून ट्रफ इस समय जैसलमेर, स्वाई माधोपुर और गुना से होते हुए 300 किलोमीटर दक्षिण में है। बुधवार शाम और गुरुवार को यह दिल्ली के करीब रहेगी। इसके बाद अगले 6-7 दिनों तक यह राजधानी के करीब बनी रहेगी। 28 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी।