वहीं, डीयू स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे की 5% सीटों के लिए अगले महीने रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल देगा ताकि स्टूडेंट्स को अपने पार्टिपिटेशन सर्टिफिकेट अपलोड कर सकें। पोर्टल पर पर स्टूडेंट्स को पांच बेस्ट सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा। दाखिले के समय इनमें से तीन सर्टिफिकेट पर अंक दिए जाएंगे।
कोविड के दो साल बाद इस बार दोनों कैटेगरी के लिए ट्रायल्स भी होने हैं। साथ ही, इस बार ECA फॉर्मूला में बदलाव देखने को मिल सकता है। ईसीए कैटेगरी में एडमिशन डांस, ड्रामा, डिबेट, म्यूजिक समेत 14 कैटेगरी में होते हैं। ईसीए कोटे के लिए इस बार ट्रायल्स और सर्टिफिकेट्स को 75 % और CUET स्कोर को 25 % वेटेज दी जाएगी। अब तक हर कैटेगरी के लिए एक से अंक का प्रावधान था मगर इस बार अलग अलग कैटेगरी के लिए यह फॉर्मूला अलग अलग हो सकता है। इस पर मीटिंग का दौर चला रहा है, इसी महीने आखिरी फैसला लिया जाएगा। दूसरी ओर, ट्रायल्स के लिए अलग अलग कॉलेजों को नोडल सेंटर बना दिया गया है। अलग अलग कॉलेज में अलग अलग कैटेगरी के लिए ट्रायल्स होंगे। आधार पर बांटा जा सकता है। वहीं अभी यह तय होना बाकी है कि पूरे 75 फीसदी अंक में से कितने अंक ट्रायल के लिए होंगे व कितने अंक सर्टिफिकेट के लिए होंगे।
CUET-PG के लिए 4 जुलाई तक करें अप्लाई
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 4 जुलाई कर दी गई है। पहले 18 जून तक आवेदन किया जा सकता था। इसे कुछ और दिन बढ़ाने के लिए बहुत रिक्वेस्ट मिल रही थीं। इसे देखते हुए अब चार जुलाई तक का समय बढ़ाया गया है। सीयूईटी पीजी टेस्ट से जुड़ने वाली यूनिवर्सिटी और शिक्षा संस्थानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। 9 नई यूनिवर्सिटी और संस्थान इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अब एनटीए द्वारा 68 यूनिवर्सिटीज के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। एनटीए को अभी तक अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के कोर्सेज के लिए 31 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।