पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
करीब आधे घंटे की छानबीन में बिस्तर पर पड़ी मानसी के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों ने उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन वह मृत मिली। बॉडी देखने से लग रहा था कि सुरेश की मौत के पहले बेटी की मौत हो चुकी थी। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि मानसी बीमार रहती थी। इससे सुरेश परेशान थे। आशंका है कि सुरेश ने मानसी की मुंह पर कुछ रखकर हत्या को अंजाम दिया होगा कर दी होगी या फिर मानसी की स्वाभाविक मौत के बाद उसने खुदकुशी की होगी। पुलिस मानसी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गिरने से बीमार हुई थी मानसी
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चार साल पहले मानसी मकान की दूसरी मंजिल से गिर गई थी। सिर पर गंभीर चोट लगी थी और तब से उसे दौरे पड़ने लगे। वह अजीब हरकत करने लगी थी और घर से भाग जाती थी। सुरेश और उसकी पत्नी रमा बेटी का सरकारी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। इस वजह से सुरेश ने अपनी जॉब छोड़ दी थी। वह हर पल बेटी के पास ही रहते थे। पत्नी सब्जी मंडी में सफाई का काम कर परिवार पाल रही थी।
ट्रेन से कटने जा रही थी महिला, जान पर खेलकर सिपाही ने बचाई जिंदगी
बिगड़ गए थे आर्थिक हालात
परिजनों ने बताया कि सुरेश बेटी को इलाज करवाकर ठीक करना चाहते थे। लेकिन खर्च से वो काफी परेशान थे। आर्थिक हालत भी खराब हो गई थी। वह और उनके अन्य भाई पैसे देकर मदद करते थे। मानसी को न्यूरो संबंधित बीमारी हो गई थी। हाल में मानसी की हालत को देख डॉक्टरों से बात की, लेकिन उनका जवाब सुनकर वो हताश हो गए थे। धीरे-धीरे मानसी की हालत खराब होने से वह भी मानसिक रूप से कमजोर हो गए।
