नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार शाम एक इमारत (Delhi Building Fire News) में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम छह लोगों को बचा लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर 5, पूठ कलां स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना शाम 3.57 बजे मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और शाम छह बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।