पक्का निर्माण हटाना सबसे बड़ी चुनौती
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन रोड के फुटपाथ पर कई जगह कच्चे पक्का निर्माण किया गया है। कई धार्मिक स्थल भी बन चुके हैं। कच्चा निर्माण तो हट जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत पक्का निर्माण हटाने की है। नगर निगम और एनडीएमसी को इसके लिए अपना एक्शन प्लान बनाने के लिए कहा जाएगा। ये दोनों सिविक एजेंसियां ही तोड़फोड़ का काम करती हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी फोर्स मुहैया कराई जाएगी।
40 जगहों पर अतिक्रमण हटने से चौड़ी हो जाएगी सड़क
ट्रैफिक पुलिस इस दौरान जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का काम करेगी। टास्क फोर्स ने 40 ऐसे पॉइंट्स की पहचान की थी, जहां से अतिक्रमण हटाने से सड़क चौड़ी हो जाएगी। कई जगह अवैध पार्किंग चलने से जाम रहता है। इस सबको हटाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलों की तरफ से जल्द ही सिविक एजेंसियों के साथ इसे लेकर मीटिंग होगी, जो अपना प्लान बनाने को कहेंगे। इसके मुताबिक ही उन्हें पुलिस मुहैया कराई जाएगी।