नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में मंगलवार को 70 वर्षीय एक महिला और उसकी बहु अपने घर में मृत पाई गईं हैं । एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान विमला देवी और डोली राय (45) के रूप में की गई है। अधिकारी के मुताबिक, मृतक महिलाओं का परिवार पूजा सामग्री का व्यवसाय करता था।