एयरपोर्ट पर पकड़े गए 4 बांग्लादेशियों के पास से भारतीय पासपोर्ट मिले जो गुजरात में सूरत से जारी किए गए हैं। पुलिस इन पासपोर्ट की जांच रही है कि पासपोर्ट असली हैं या नकली लेकिन इनमें से जब एक यात्री के मोबाइल फोन की जांच की गई तो इनकी कलई खुल गई।

इनमें से एक यात्री बापी ए सरदार का मोबाइल फोन चेक किया गया तो इसमें इनका बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला। इस बारे में फिर यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। 15 अगस्त से पहले इस तरह से बांग्लादेशी नागरिक होने के शक में पकड़े गए चार लोगों के मामले को संवेदनशील मानते हुए इसकी सूचना आईबी को दी गई। चारों की इमिग्रेशन से भी जांच कराई जा रही है। ताकि यह पता लग सके कि इन्होंने दिल्ली समेत देश के किस-किस इंटरनैशनल एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया। खबर लिखे जाने तक मामले में तफ्तीश की जा रही है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप