स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते दिन दिल्ली में कुल 15,433 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। दिल्ली में इस समय इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,239 है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,862 थी। दिल्ली में मंगलवार को 6.40 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 781 नए मामले आए थे।
वहीं सोमवार को 8.18 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 463 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक 20 जून को जांच किए गए नमूनों में 10.1 प्रतशित में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 9,429 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिनमें से बुधवार तक केवल 203 बिस्तर भरे हुए थे। कोविड-19 केंद्र और कोविड स्वास्थ्य केंद्र के बिस्तर अब भी खाली हैं। बुलेटिन के मुताबिक इस समय दिल्ली में 166 कंटेनमेंट जोन हैं।