Debina Bonnerjee showing dance video with husband Gurmeet Choudhary reveal what they do when daughter is sleeping – देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत चौधरी संग वीडियो शेयर कर बताया, जब बेटी सोती है तो क्या करते हैं
टीवी के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों पैरेंट्सहुड को एन्जॉय कर रहे हैं। लगातार वह सोशल मीडिया पर भी अपडेट देते रहते हैं और जोरदार रील्स से भी छाए रहते हैं। लवबर्ड्स के घर बीते अप्रैल में बेटिया का जन्म हुआ। दोनों ने इस बीच फनी कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने और पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल देबिना बनर्जी और गुरमीत ने बताया कि जब उनकी बेबी सो जाती है तो वह क्या करते हैं? आइए आपको दिखाते हैं कि आखिर कपल का वो सीक्रेट क्या है।
Debina Bonnerjee ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया। इस पर उन्होंने लिखा, देखिए जब हमारी बेबी सो रही होती है तो हम क्या करते हैं। डांसिंग डैड और मॉम। जी हां, दोनों इस वीडियो में जबरदस्त डांस कर रहे हैं। देबिना भी काफी फिट नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख तुरंत देबिना के पोस्ट पर फैंस ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। किसी ने Woww कहा तो किसी ने कहा कि आप सबसे सुपर कूल कपल हो।
11 साल बाद बिटिया का जन्म गुरमीत और देबिना ने 15 फरवरी 2011 को शादी रचाई। शादी के 11 साल बाद दोनों के घर बिटिया का जन्म हुआ है। दोनों ने आईवीएफ के जरिए पहले बच्चे को 3 अप्रैल 2022 को जन्म दिया। हाल में ही फादर्स डे पर देबिना ने प्यारी तस्वीर के साथ इसकी मुबारकबाद दी थी।