पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 268 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाकर 134 रनों की बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन का खेल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। दिन का आखिरी ओवर शाहीन अफरीदी डाल रहे थे और बैटिंग छोर पर डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। अफरीदी की अंतिम गेंद बाउंसर के रूप में वॉर्नर के पास पहुंची, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने धीरे से पुश कर दिया।
इसी बीच अफरीदी गेंद डालने के बाद वॉर्नर के पास आ पहुंचे और उनके आंख में आंख मिलाने लगे। वॉर्नर भी कहां पीछे रहने वाले थे और वह भी अफरीदी के आंख से आंख मिलाने लगे। हालांकि इसके बाद ही दोनों खिलाड़ी हंसने लगे। इसी दौरान वॉर्नर ने हंसकर अफरीदी की पीठ भी थपथपाई। दोनों खिलाड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
पाकिस्तान की पहली पारी की बात करें तो अब्दुल्लाह शफीक टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 81 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजहर अली ने 78, कप्तान बाबर आजम ने 67 और फवाद आलम ने 13 रनों का योगदान दिया। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की टीम एक समय तीन विकेट पर 248 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन मेजबान टीम ने इसके मात्र 20 रन के अंदर ही अपने आखिरी के सात विकेट गंवा दिए और वो 268 रन पर ढेर हो गई।