Darlings: घर से भाग गए थे विजय वर्मा, ताना मार लोग कहते- तू कोई शाहरुख खान नहीं है – people used to gibe at darlings actor vijay varma and say you are not shah rukh khan
कई फिल्मों और वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विजय वर्मा ने काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने बताया कि एक समय पर लोग उन्हें ताना मारते थे लेकिन अब उन्होंने शाहरुख खान के प्रॉडक्शन वाली फिल्म में काम किया है।