Anupam Kher Mother: अनुपम खेर की मां ने सुनाई छोटे भाई की कहानी, द कश्मीर फाइल्स देखकर हुईं भावुक
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह नरसंहार ठीक 19 साल पहले हुआ था और जो जो बेग़ैरत लोग कश्मीरी हिंदुओं के कत्लेआम पर टिप्पणी कर रहे हैं या #TheKashmirFiles को propaganda फिल्म बता रहे है वो @AP का ये वीडियो देखें जब आतंकियों ने 24 मासूमों को बेरहमी से मार डाला! माफी मांगे इनसे, पश्चाताप करें, घावों को भरने की कोशिश करें। उन्हें कुरेदने की नहीं।’
आमिर खान बोले- हर भारतीय को देखनी चाहिए The Kashmir Files
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के साथ आतंकियों की बर्बरता की कहानी है, जिसके बाद बड़ी संख्या में वहां के लोगों को पलायन करना पड़ा था और पास के राज्यों में शरणार्थी बनकर रहना पड़ा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर कमाई कर रही है।
The Kashmir Files भड़काऊ है, समाज को बांट रही है- ये 5 सिलेब्रिटीज क्यों कह रहे हैं ऐसी बातें?
इस फिल्म को देखकर लोग काफी इमोशनल होकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहां फिल्म की जमकर तारीफें हो रही हैं वहीं काफी लोग मेकर्स पर प्रोपेगैंडा फिल्म बनाने का आरोप लगा रहे हैं। बॉलिवुड के कई बड़े सितारों ने भी कुछ ऐसी ही बातें कही हैं। नाना पाटेकर, प्रकाश राज, स्वरा भास्कर, आदिल हुसैन जैसे ऐक्टर्स में से किसी ने खुलकर तो किसी ने इशारे-इशारे में इस फिल्म पर प्रोपेगैंडा का आरोप लगाया है।