अन्नू कपूर ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मेरा प्राडा बैग चोरी हो गया जिसमें बहुत सारे स्विस, फ्रेंक और यूरो थे, मेरा आईपैड था, डायरी थी और क्रेडिट कार्ड था। उन लोगों ने सब ले लिया। आप जब भी फ्रांस आएं तो सावधान रहें। यहां जेबकरते बहुत घूमते हैं।’ अन्नू कपूर ने यह भी बताया कि वह इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।
अच्छी बात ये है कि अन्नू कपूर का पासपोर्ट उनके ही पास रहा है। हालांकि उनका क्रेडिट कार्ड, कैश सब इस चोरी में चला गया। अन्नू कपूर फ्रांस घूमने का प्लान बनाकर आए थे लेकिन अब लग रहा है कि उनका टूर बुरा हो गया। उन्होंने कहा, ‘मैं यूरोप के टूर पर आया था लेकिन फ्रांस मेरा बैग और गैजेट्स चुरा लिए गए।’ इसके साथ ही अन्नू ने फ्रांस के अधिकारियों, मंत्रियों और भारत के दूतावास को भी टैग किया है।
Annu Kapoor gets robbed in france sharer video on social media – अन्नू कपूर से फ्रांस में हो गई लूट, क्रडिट कार्ड और आई-पैड हुआ चोरी, बोले- कैश भी नहीं बचा
कई बार बॉलिवुड ऐक्टर्स विदेशों में जाकर परेशानी में फंस जाते हैं। अब खबर है कि अन्नू कपूर भी परेशानी में फंसे हैं। उनके साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास लूट की वारदात हुई है। यह बात किसी को पता भी चलती लेकिन ऐक्टर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है जिसमें उन्होंने सबकुछ बताया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -