ब्यूनस आयर्स: नौकरी से निकाले जाने के बाद सुपर मार्केट में काम करने वाली एक लड़की ने दर्जनों वाइन की बोतल तोड़ दी। मामला दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना के राफेला का है। यहां अपोलो सुपरमार्केट में काम करने वाली एवलिन रोल्डन (25) सोमवार यानी 13 जून को सुबह-सुबह काम पर पहुंची थी। लेकिन जब वह यहां काम पर आई तो उसके बॉस ने उसे ये बताया कि सुपरमार्केट को अब उसकी जरूरत नहीं है।सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एवलिन काफी गुस्से में है। वह अलमारियों में रखी वाइन को बोतल फर्श पर गिरा रही हैं। इसके साथ ही वह गुस्से में अपने बॉस को बुरा भला कह रही है। लगातार वाइन बोतल तोड़े जाने से फर्श पूरी तरह लाल दिख रहा था और सिर्फ कांच के टुकड़े ही दिख रहे थे। हालांकि एवलिन को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।एवलिन ने किया अपना बचावएवलिन ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। उसने वाइन बोतल तोड़ने की हरकत पर खुद का बचाव किया। एवलिन ने कहा कि सुपरमार्केट के क्रूर व्यवहार के कारण उसने ऐसा किया है। इस घटना का आठ सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने यह भी कहा कि आठ सेकंड में सबकुछ साफ नहीं हो सकता। बहुत सारी चीजें हैं जो वीडियो में नहीं आई हैं।NASA ने खोजा पहला चलने वाला ब्लैक होल, हबल के डेटा से भारतीय वैज्ञानिक को मिली बड़ी सफलतापुलिस ने किया गिरफ्तारस्थानीय मीडिया से बात करते हुए एवलिन ने कहा कि मैं गुस्से में अंधी हो गई थी। मैं नौकरी जाने से नाराज नहीं थी, बल्कि दुर्व्यवहार और अस्वीकृतियों के कारण गुस्सा थी। जब मेरी बात भी सुनी जाएगी तो एक पक्ष और सामने आएगा। वीडियो बनाते वक्त ऐसा दिखाया गया है जैसे ये सब अचानक हुआ है। स्टोर मालिक की शिकायत पर एवलिन को गिरफ्तार कर लिया गया।
Source link
#Angry #Girls #Smash #Wine #Bottle #Watch #Video #Angry #Girl #Smash #Supermarket #Wine #Bottles #Fired #Argentina #बस #न #सबहसबह #नकर #स #नकल #गससई #लडक #न #तड #वइन #क #बतल #दख #VIDEO
Angry Girls Smash Wine Bottle: Watch Video Angry Girl Smash Supermarket Wine Bottles After Being Fired Argentina- बॉस ने सुबह-सुबह नौकरी से निकाला गुस्साई लड़की ने तोड़ी वाइन की बोतलें देखें VIDEO
- Advertisment -