फरहान अख्तर की बात करें तो उन्होंने लगभग 10 सालों से किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है। अब वह इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले थे लेकिन ऐसा लगता है कि उनका तीनों ऐक्ट्रेस के साथ कॉर्डिनेशन नहीं बन सका है। फिल्म की घोषणा के बाद ही इसका इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब लगता है कि इसकी शूटिंग होगी भी या नहीं, पता नहीं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि शूटिंग सितंबर में हो जाएगी लेकिन हालिया रिपोर्ट्स कुछ अलग कहती हैं।
ऐक्ट्रेस के पास नहीं हैं डेट्स
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खुद फरहान ने इस फिल्म को पीछे छोड़ने को कहा है। अगर ऐसा होता है तो शायद Priyanka Chopra भी इसके बारे में अपडेट्स देतीं। फिलहाल की रिपोर्ट की मानें तो अभी इस फिल्म की शूटिंग इसलिए रोकी गई है क्योंकि तीनों ही लीड ऐक्ट्रेसेस के पास डेट्स ही नहीं हैं। अब बताया जा रहा है कि फिल्म कब शूट होगी कुछ पता ही नहीं है।
कब होगी शूटिंग, पता नहीं?
वैसे यह बेहद ही अजीब है कि जब आपको 3 बिजी ऐक्ट्रेस को साइन ही करना था तो इनकी डेट्स पहले से लेनी चाहिए थीं। खैर, अब तो पता चल रहा है कि हाल-फिलहाल आपको इन तीनों को एक साथ देखने की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं। अब फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल शेयर नहीं किया गया है और यह कब होगा, अभी पता नहीं?
फिल्म की स्क्रिप्ट है तैयार
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में हो सकती है। हालांकि ऐसी भी कोई संभावना नहीं दिख रही है। इसका कारण ये हैं कि केवल Katrina Kaif ही नहीं बल्कि प्रियंका और Alia Bhatt भी कई प्रोजेक्ट्स को अपनी डेट्स दे चुके हैं। अब माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के लास्ट में हो पाएगी। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले फाइनल हो चुका है। तो इंतजार लंबा हो सकता है।
Alia Bhatt Priyanka Chopra and Katrina Kaif starrer Jee Le Zaraa delayed indefinitely says report – टल गई ‘जी ले जरा’ की शूटिंग, कितना लंबा होगा कटरीना, प्रियंका और आलिया को साथ देखने का इंतजार?
बॉलिवुड में कुछ फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं। ऐसा ही एक फिल्म ‘जी ले जरा’ है। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में यह फिल्म बनेगी। इसमें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी। खबर है कि अब इस फिल्म की शूटिंग टल चुकी है और यह कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह फिल्म लंबे समय बाद बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा की कमबैक फिल्म होने वाली थी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -