Akshay Kumar New Movie On IAF: akshay kumar joins hands with dinesh vijan to make film on indian air force will go on the floors in 2023- ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पिटने के बाद अक्षय ने इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ, इंडियन एयरफोर्स पर बनाएंगे फिल्म
अक्षय कुमार की हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बुरा हाल रहा है। 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के 17 दिनों के अंदर सिर्फ 67.52 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। हालांकि इससे अक्षय कुमार निराश नहीं हुए हैं। इस फिल्म की असफलता पर दुख मनाने के बजाय वह अब आगे की प्लानिंग में जुट गए हैं। इसी प्लानिंग के तहत अक्षय कुमार जहां अपनी अगली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं, वहीं एक और फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है। अक्षय अब इंडियन एयरफोर्स पर फिल्म बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने दिनेश विजन से हाथ मिलाया है। इंडियन एयरफोर्स पर बेस्ड होगी फिल्म, अफसर बनेंगे अक्षय ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म Indian Air Force और उसकी जीत पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होगी। मेकर्स इसे 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में एयर फोर्स अफसर के रोल में नजर आएंगे। इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म ‘रुस्तम’ में एक एयरफोर्स अफसर का रोल प्ले किया था। जहां अक्षय इस फिल्म के लिए एकदम कन्फर्म हैं, वहीं बाकी कास्टिंग आने वाले कुछ वक्त में तय की जाएगी।
Akshay Kumar vs Aamir Khan: बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे आमिर खान और अक्षय कुमार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ से ‘रक्षाबंधन’ का तगड़ा क्लैश अक्षय के पास पहले से ही 6 फिल्में यह एक ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। शूट्स की डेट जल्द ही तय की जाएंगी। तब तक अक्षय कुमार अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे। बता दें कि अभी अक्षय के पास कम से कम 6 फिल्में हैं, जिनमें ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘ओएमजी 2- ओह माय गॉड 2’, ‘सेल्फी’ और एक तमिल फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है। अक्षय की जहां 5 फिल्में पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं, वहीं तमिल रीमेक की शूटिंग जारी है।