akshay kumar bachchhan paandey bollywood: akshay kumar wants to play a psycho after bachchhan paandey – ‘बच्चन पांडे’ में गैंगस्टर बनने के बाद अक्षय कुमार निभाना चाहते हैं कुछ ऐसा किरदार
अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म बच्चन पांडे में एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ चुके हैं। अक्षय ने अभी तक अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि अभी भी एक किरदार ऐसा है जो उन्होंने नहीं निभाया है। हाल में अक्षय ने बताया है कि वह कौन सा किरदार है।